भारतीय सिंधु सभा खैरथल ने मनाया विश्व सिंधी दाल पकवान दिवस
कस्बे के काफी लोगो ने चखे दाल पकवान के स्वाद
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) भारतीय सिंधु सभा खैरथल की ओर से किशनगढ़बास रोड़ स्थित झूलेलाल मंदिर में रविवार सुबह को प्रथम सिन्धी दाल पकवान दिवस मनाया गया।कार्यक्रम में भारतीय सिंधु सभा के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों के साथ दाल पकवान दिवस की विस्तार से जानकारी साझा की।समाज के सैकड़ो लोगो ने सिंधी दाल पकवान का स्वाद चखा। इस दौरान भारतीय सिंधु सभा राजस्थान के प्रदेश मंत्री गिरधारीलाल ज्ञानानी ने कहा कि भाषा, साहित्य, संस्कृति व लोक कलायें और तीज त्यौहार बचाने के लिये सिन्धी समाज की पंचायतों, युवाओं और
महिलाओं को आगे आना होगा। सिन्धियत नहीं बची तो समाज का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा।कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत कार्यवाहक अध्यक्ष मुखी टीकमदास मुरजानी, वरिष्ठ प्रवक्ता हीरालाल भूरानी, समाजसेवी पंकज रोघा, विजय बच्चानी, किशनचंद भारती, प्रताप कटहरा,शिशुपाल रेलवानी, प्रहलाद मंगलानी,मुरलीधर तीर्थानी, ताराचंद आसवानी, नीतू खजनानी, राजकुमार दादवानी ने कहा कि सिंधी समाज के लोग अपने-अपने घरों में परिवार के सदस्यों से सिंधी भाषा में वार्ता करें और अपने घरों में सिंधी तीज त्योहार, महापुरुषों की जयंती, बलिदान दिवस के कार्यक्रम मनाये जाए। इस दौरान बाबूलाल गोरवानी, धर्मदास वाधवानी, लक्ष्मण भूरानी, दिनेश माखीजा, भगवान दादवानी, प्रमोद केवलानी, हरिराम रामानी, दिनेश रामानी, रेखा शर्मा ,सीमा लखवानी, रोचीराम मानवानी, देवीदास भगत, आदि मौजूद रहे।