नगर परिषद के सफाई कार्मिकों व जमादारों ने निकाली कोरोना जागरूकता रैली
मकराना (नागौर,राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) कोरोना महामारी के बचाव हेतु रविवार को नगर परिषद के सफाई कार्मिकों व जमादारों द्वारा नो मास्क नो एंट्री, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी जैसे नारे लगाते हुए रैली निकाली। रैली में कोरोना जागरूकता के संदेश लिखे हुई बैनर व पोस्टर के द्वारा आमजन को जागरूक कर किया। रैली प्रातः 7 बजे नगर परिषद कार्यालय से रवाना होकर हॉस्पिटल रोड, एल.एम.बी. होटल, आईएस मार्केट, गोडाबास, इमाम चौक, बाईपास तिराहा, विश्वकर्मा मंदिर, माली मोहल्ला, कन्या पाठशाला होते हुए पुनः नगर परिषद पहुंची।
नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने बताया कि आगामी दिनों में भी कोरोना महामारी से बचाव किए जाने हेतु नगर परिषद द्वारा आम नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। सोमवार 10 मई से 24 मई तक की अवधि के लिए राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे लॉकडाउन की मकराना के आम नागरिक पूर्ण रूप से गाइडलाइन की पालना करें अन्यथा प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, सफाई शाखा के सहायक प्रभारी हीराराम, गोविन्द रांकावत, जमादार रामगुदड, विनोद कुमार, मुन्नालाल सहित नगर परिषद के सफाई कर्मचारी शामिल थे।