पुराने बस स्टैंड स्थित मकान से अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े उड़ाए लाखो रुपये के सोने चांदी के जेवरात
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्बे के पुराने बस स्टैंड स्थित शहीद स्मारक के पास एक मकान से मंगलवार की दोपहर अज्ञात चोर दिनदहाड़े गोदरेज की अलमारी में से लाखो रूपये मूल्य के सोने चांदी के जेवरात पार कर ले गए। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खगालते हुए चोरों की पहचान में जुटी हुई है।
शहर कोतवाली प्रभारी राजेश पाठक के अनुसार एएसआई रविंदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली है। वहीं उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जिनमें एक सीसीटीवी कैमरा शहीद स्मारक पर लगा हुआ है जो अभय कमांड के अंतर्गत है साथ ही पास के एक मकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखे हैं।
मकान मालकिन मीरा खंडेलवाल के अनुसार अज्ञात मंगलवार की दोपहर चोर घर के कमरे में रखी गोदरेज अलमारी से 5 से 6 सोने की अंगूठी, सोने की नथ, सोने का टीका, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक जोड़ी झाले के साथ चांदी के भी आभूषण जिनका बजन लगभग 300 ग्राम है। वही चार्जिंग में लगा एंड्राइड मोबाइल चुरा कर ले गए। मीरा की रिश्तेदार अनु खंडेलवाल ने बताया कि घटना के समय घर के सभी सदस्य घर के ऊपर थे और वह नीचे थी। जो बारदात के समय 5 मिनट के लिए शौच करने गई थी इतनी ही देर में अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवरात के साथ एंड्राइड मोबाइल को पार कर ले गये।
इसके अलावा मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली के पास स्थित तेलीपाड़ा मोहल्ला में भी सोमवार की देर रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा दो मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई लेकिन लोगों के जागने से अज्ञात चोर भाग खड़े हुए। दिनदहाड़े हुई इस चोरी की वारदात से कस्बे में हड़कंप बचा हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिन में चोरी की हुई वारदात के मामले में पीड़ित द्वारा अभी कोई रिपोर्ट नहीं दी हैं।