पंचायत की शीतल कार्यशैली के चलते पचलंगी के सिरोही रोड पर भरा गंदा पानी, शिकायतो के बाद भी नहीं हो रहा समाधान
वाहन चालकों व पैदल राहगीरों को हो रही परेशानी
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी ग्राम पंचायत में सिरोही रोड पर गंदा पानी का विवाद पिछले कई दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है l गंदे पानी की समाधान के लिए पंचायत को कई बार लोगों ने अवगत भी करवाया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिसके कारण इधर से गुजरने वाले पैदल राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इतना ही नहीं गंदे पानी से वाहन गुजरते हैं तो गंदे पानी के छींटे लोगों के कपड़ों को गंदा कर देते हैं l समाजसेवी अशोक दास स्वामी, रामपाल वर्मा, सीताराम कुमावत , लक्ष्मी नारायण कुमावत ,रामकरण कुमावत हंसराज कुमावत , राधेश्याम जांगिड़ , ओमप्रकाश जांगिड़ , पिंटू जांगिड़ पंच प्रतिनिधि मुमताज कुरेशी, पंच अंकुर बड़सरा ने गंदे पानी का समाधान नहीं होने पर पंचायत के प्रति नाराजगी व्यक्त की है और कहा है कि अगर शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जिला कलेक्टर को अवगत करवाया जाएगा l