सीएलजी की बैठक में सदस्यों ने कस्बे में बढ़ती आपराधिक वारदातो चोरियों व ओवरलोड वाहनों की समस्या पर जताई चिंता
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग शहर कोतवाली में मंगलवार को आयोजित सीएलजी की वैठक में बढ़ती चोरियों आपराधिक बारदातो, ओवर लोडिंग और कस्बे के बाजारों में जाम की समस्या पर चिंता जताते हुए इस पर लगाम लगाने के लिए थाना प्रभारी से कारगर कदम उठाने की मांग की।
जिस पर सी एल जी सदस्यों को संबोधित करते हुए सीआई राजेश पाठक ने बताया कि कस्बे में पॉलिका द्वारा लगवाए गए 5 कैमरों को छोड़ कर शेष सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े है।उन्होंने चोरी और आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए व्यापारियों से अभी दुकानों और घरों पर सी सी टी बी कैमरे लगवाने ,जन सहयोग से मोहल्लों में चौकीदार रखने तथा किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने पर उसकी सूचना पुलिस को देने की अपील की। जाम की समस्या को लेकर उन्होंने बाजार में ठेली लगाने वाले दुकान्दारों से मुख्य बाजार में पालिका प्रशासन द्वारा लगाई गई सफेद पट्टी के पीछे ठेली लगाने का आवाह्न किया।थानाधिकारी पाठक ने बैठक में कहा कि पुलिस आमजन की सेवा करने के लिए ही बनाई गई है।लेकिन आमजन भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।