नगर परिषद में नहीं हो रहे जनता के काम, आमजन को नहीं मिल रही राहत
सेवादल के कार्यकर्ताओ ने मंत्री धारीवाल व डीएलबी के अधिकारियों से मिल लगाया आरोप
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि भीलवाड़ा नगर परिषद में आमजन के कार्य नहीं हो रहे हैं और जनता की वाजिब बात की सुनवाई करने वाला भी कोई नहीं है। इस संबंध में भीलवाड़ा जिला सेवादल के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष योगेश सोनी के नेतृत्व में स्वशासन मंत्री शांति धारीवाल से मिले और उनको आमजन के सामने आ रही समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जनहित की चलाई जा रही योजनाओ का लाभ भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति व आयुक्त द्वारा आम जन तक नही पहुचाया जा रहा है। प्रशासन शहरों के संग अभियान में भी लोगो को राहत नहीं दी जा रही है न हीं आम लोगो के पट्टे बन रहे हैं। आम जनता के कार्य नहीं हो पाने से उनकी नजर में मुख्यमंत्री की छवि खराब हो रही है। आए दिन मीडिया में नगर परिषद में हो रहे घोटालों की व कार्य नहीं करने की खबरें आती रहती है। धारीवाल से मिलने वालों में पुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोशन महात्मा, जिला सेवादल संगठन मंत्री पप्पु विश्नोई, रवी नवरत मल आदि शामिल थे। सेवादल कार्यकर्ताओ ने स्वायत्त शासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कुंजीलाल मीणा, भवानीसिंह देथा, दीपक नदी, संजय माथुर से मिल उन्हें नगर परिषद से जुड़ी आमजन की समस्याओं से अवगत कराया। जिन कार्यों में भ्रष्टाचार हुआ है उनके बिल तत्काल रोके जाए
कार्यकर्ताओ ने बताया कि जिन अधिकारियों पर आयुक्त महोदय द्वारा जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे है उन मामलों की जांच भी इन्ही अधिकारियो से कराई जा रही है। ऐसे में आमजन की समस्याओं की सुनवाई नही हो पाएगी। अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए आम जनता के कार्य नहीं होने पर वापस मिलने को कहा।