लोक अदालतों के माध्यम से विवाद के निपटारे से दोनों पक्षो में बढ़ता है भाई चारा- शर्मा
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) तालुका विधिक सेवा समिति डीग के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशन में मंगलवार को सचल विधिक सेवा केंद्र व लोक अदालत न्याय आपके द्वार मोबाइल बैंन द्वारा ड़ीग उप खंड की ग्राम पंचायत खोह,चुल्हेरा ,बलदेवबास में विद्यालयों एवं अन्य स्थानों पर विधिक शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान शिविर में पीएलबी प्रियंका शर्मा ने अध्यापक गणों एवं उपस्थित लोगों बाल श्रम, बाल विवाह, दहेज, प्रथा ,पर्यावरण प्रदूषण आदि के संबंध में कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए कॉविड 19 के बढ़ते प्रभाव से बचाव के कोविड वैक्सीन लगवाने पर बल दिया ।
पैनल अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा ने नालसा स्कीम, पारस्परिक सहमति से राजीनामा के आधार पर लोक अदालतों में अपने विवादों को निपटाने पर बल दिया और कहा कि लोक अदालत के माध्यम से परस्पर सहमति से विवादों का निपटारा कराने से भाईचारा बढ़ता है।लोक अदालत में राजीनामा से हुए विवाद की निपटारे में लगी हुई कोर्ट फीस वापस मिल जाती है व लोक अदालत का फैसला अंतिम होता है। पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत आने वाले पक्षकारों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। और निशुल्क विधिक सहायता योजना के अंतर्गत पक्षकारों को निशुल्क अधिवक्ता नियुक्त कराया जाता है। इस अवसर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।