कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए नगर परिषद मकराना कर रही हैं हर सम्भव प्रयास
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) कोरोना महामारी के बचाव हेतु जागरूकता संदेश प्रचारित करते हुए नगर परिषद कार्यालय से दस ऑटो को आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। नगर परिषद आयुक्त विश्नोई ने बताया कि ऑटो मकराना शहर के विभिन्न स्थानो पर कोरोना जागरूकता संदेश का प्रचार प्रसार करते हुए आगामी दिनों में आम नागरिकों को जागरूकता का संदेश प्रसारित करेगें। कोरोना महामारी को देखते हुए नगर परिषद द्वारा शनिवार को बाईपास रोड़, मंगलाना रोड़, गौड़ाबास क्षैत्र में अग्निशमन गाड़ी द्वारा आम रास्तों पर हाईपाक्लोराइड़ का छिड़काव करवाया गया साथ ही आम नागरिकों को कोरोना महामारी से जागरूकता हेतु पम्पलेट का वितरण किया। इसके साथ ही नगर परिषद बडे बडे होर्डिग, बैनर, पोस्टर लगाकर नागरिको को कोरोना महामारी से बचाव के बारे में जागरूक कर रही है। इसके साथ ही जो नागरिक बिना मास्क लगाये शहर में घूम रहे है उनका चालान काटने की कार्यवाही भी की जा रही है। आम नागरिक कोरोना महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के आदेश की सख्ती से पालना करें एवं राज्य सरकार द्वारा दिनांक 10 मई प्रातः 5 बजे से 24 मई प्रातः 5 बजे तक की अवधि के लिए लॉकडाउन लगाये होने पर अपने अपने घरो मेे ही रहे, बिना किसी कारण के घर से बाहर नही निकलें। इस अवसर पर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, कार्यालय सहायक असफाक अहमद, सफाई शाखा के हीराराम, गोविन्द स्वामी, गजेन्द्र शर्मा, दिनेश पारीक मौजूद थे।