अज्ञात कारणों से खड़े ट्रक में लगी आग, अंदर बैठे चार बच्चे जले
चौमा (रामगढ, अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रागमढ़ के समीपवर्ती गांव चौमा में करीब शाम7:00 बजे खड़े ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लग गई तक में खेलने के लिए बैठे चार बच्चे आग से झुलसे जिसमें एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गोविंदगढ थाना क्षेत्र के बरौली गांव का अनवर दिल्ली से ट्रक खाली कर अपने गांव जाते समय रास्ते में ससुराल चौमा गांव आ गया और ट्रक को रोड के समीप खड़ी कर पास में ही ससुराल चला गया इसी दौरान ससुराल पक्ष के चार बच्चे अमान शाहरुख अजी और फैजान सभी की उम्र लगभग 5 से 7 वर्ष खेलने के लिए ट्रक में चढ़ गए और अंदर से खिड़कियां बंद कर ली।
थोड़ी देर में पड़ोस में रहने वाले युवक ने ट्रक के नीचे आग की लपटें देखी और शोर मचाया और देखा कि गाड़ी में बच्चे भी हैं खिड़की खोलने की कोशिश की जो नहीं खुली उसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग को बुझाया।
बच्चों को बाहर निकाल झुलसी हालत में ही उपचार के लिए अलवर ले गए जिसमें प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर है।
आग की मीडिया द्वारा पुलिस चौकी पर सूचना दी गई सूचना के बाद डीएसपी ओम प्रकाश मीणा थाना अधिकारी रामनिवास मीणा पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर मौका मुआयना करने पहुंचे।