पुलिस ने पैदल गश्त कर दी लोगों को घरों में रहने की हिदायत
सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीणा) कोरोना के बढ़ते संक्रमण कि चेन तोड़ने के लिए राज सरकार की ओर से 10 से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लगाए जाने की खबर के बाद टहला थाना प्रभारी सुनील टॉक ने कस्बा सहित गांव राजपुर बड़ा व नीमला में शनिवार को पैदल गस्त की और बेवजह घूमने वालों को रोकने के साथ ही ग्रामीणों को घर पर रहने का संदेश दिया।
थाना प्रभारी सुनील टॉक ने बताया कि कोरोना की चैन को रोकने के लिए शक्ति बढ़ाई जाएगी। समझाइश का दौर खत्म हो गया। लोगों को एक संदेश देने के लिए जवानों के साथ सकट कस्बा सहित आस-पास के गांव में गश्त की गई। और लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की गई। इस मौके पर पुलिस गश्त के साथ सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी में मौजूद रहे