नगर परिषद ने 5 ऑक्सीजन मशीनें की भेंट, मकराना में जल्द स्थापित होगा ऑक्सीजन प्लांट
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) शहर में कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या और उनके इलाज के लिए ऑक्सीजन की कमी को मध्यनजर रखते हुए मरीजो को सुगमता से ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए नगर परिषद की ओर से 5 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेशन मशीन राजकीय चिकित्सालय मकराना के डॉ. प्रदीप शर्मा को भेंट की। इस अवसर पर तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा, नागौर जिला कांग्रेस के अध्य्क्ष जाकिर हुसैन गैसावत, आयुक्त जोधाराम विश्नोई, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, डॉ. फहमीदा रांदड़, पार्षद रब्बान अहमद, मोहम्मद आदिल चौहान, इफ्तेखारुद्दीन गैसावत सहित अनेक पार्षद प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने कहा कि नगर परिषद की ओर से पहले भी 5 मशीन व भामाशाहों की ओर से 5 मशीनें भेंट की गई थी जिनका नियमित रूप से उपयोग जारी है। मंगलवार को भी 5 मशीनें और दी गई। उन्होंने बताया कि मकराना में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाकर पूरे जिले को इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा