सीकेएस ट्रॉमा सेंटर ने दिया एक और नया जीवनदान, डॉ. ने किया कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण
मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) मकराना निवासी महिला को पिछले 5 साल से कूल्हे की बीमारी होने के कारण परेशानी थी एवं एक साइड का कोल्हा पुरा खराब हो चुका था, उसके पश्चात उन्होंने सीकेएस मकराना हॉस्पिटल के डॉक्टर राशिद खान से परामर्श लिया फिर डॉक्टर खान ने उन्हें इस बीमारी से अवगत कराया और इसका इलाज कुल्हा प्रत्यारोपण बताया। ऑपरेशन के अगले दिन ही मरीज को चलने फिरने की सलाह दी गई। महिला मरीज के परिजनों ने बताया कि हम बहुत परेशान थे और बहुत सी जगह मरीज को दिखाया गया। डॉक्टर राशिद खान के प्रयासों से कूल्हे का प्रत्यारोपण होने के बाद महिला मरीज व परिजन काफी खुश नजर आए। उन्होंने बताया कि आज हमारी महिला मरीज को एक नया जीवनदान मिला है।