जल शक्ति अभियान के तहत सकट की प्राचीन बावड़ी की साफ सफाई की
सकट (अलवर,राजस्थान) ग्राम पंचायत सकट स्थित प्राचीन बावड़ी की मंगलवार को जल शक्ति अभियान के तहत साफ सफाई की गई । अधीक्षण अभियंता जल ग्रहण विभाग जिला परिषद अलवर बजरंग सहाय मीना ने बताया कि सकट गांव की प्राचीन बावड़ी में ग्रामीणों के साथ श्रमदान करके साफ सफाई की गई। और बावड़ी में फ़ैल रहे कचरे को झाड़ू व फावड़ा परात की सहायता से बाहर निकाला गया। बावड़ी की साफ सफाई करने के बाद बावड़ी का रूप निखर आया। मीणा ने बताया कि जिले भर में जल शक्ति अभियान के तहत बावडि़यों की साफ-सफाई का कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।
इसी के तहत ग्रामीणों के सहयोग से सफाई की गई और बावड़ी में शुद्ध पानी लाने के लिए योजना एसी साहब से बात करके तैयार की जाएगी ताकि सूखी बावड़ी में वापिस पानी लाया जा सके और ग्रामीणों को इससे पेयजल उपलब्ध हो सके । इस मौके पर सहायक अभियंता पंचायत समिति राजगढ़ बृजमोहन बैरवा सहायक अभियंता जल ग्रहण विभाग पंचायत समिति राजगढ़ सीमा चौधरी कनिष्ठ अभियंता नवल सिंह चौधरी जे ई एन रूप राम बैरवा जेईएन नवीन कुमार शर्मा सरपंच मालती देवी सैनी गिर्राज ठेकेदार एलडीसी राजेंद्र महावर फूलचंद सैनी प्रकाश चंद सैनी वार्ड पंच गोपाल पांचाल अशोक महावर मोहनलाल महावर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे ।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट