बर्डोद में वर्षों से नहीं हुई सीएलजी की बैठक, चौकी खोलने की मांग
बर्डोद (अलवर, राजस्थान / मनीष सोनी) पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों के द्वारा जारी पुलिस और ग्रामीण लोगों की आपसी सामंजस्य के निर्देश के बाद भी उपखंड बहरोड़ की सबसे बडी ग्राम पंचायत बर्डोद में वर्षों से एक भी सीएलजी की बैठक आयोजित नहीं हुई है। जबकि कस्बा बर्डोद क्षेत्र में बीते दिनों अनेकों चोरी, लुट, मारपीट, सहित आपराधिक घटनाएं घटित होने के बाद भी आज तक एक भी सीएलजी की बैठक आयोजित नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पूर्व एक जिला पुलिस अधीक्षक के आक्समिक दौरे के समय पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीणों की औपचारिक बैठक आयोजित हुई थी। जिसके बाद आज तक कोई भी सीएलजी की बैठक आयोजित नहीं हुई। लोगों ने बताया कि कस्बे के नजदीक हरियाणा सीमा पड़ती है। आपराधिक प्रवृत्ति के लोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद सरल ए़ंव सुगम सड़क मार्ग से हरियाणा सीमा में प्रवेश कर जाते हैं। बाद में बदमाशों को पकड़ना पुलिस प्रशासन के लिए मुश्किल चुनौती बन जाती है। कस्बे के लोगों ए़ंव व्यापार मंडल के लोगों ने समय-समय पर कस्बे में सीएलजी की बैठक आयोजित करने के साथ साथ कस्बे में एक स्थायी पुलिस चौकी खोलने की मांग की है।