प्रशासन गांव के संग अभियान में सिनसिनी में 601 पट्टे किए वितरित
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखंड के ग्राम पंचायत सिनसिनी में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में शुक्रवार को मुख्य अतिथि एसडी एम हेमंत कुमार और विशिष्ट अतिथि प्रधान शिखा प्रदीप कोरेर एव कॉर्यक्रम के अध्यक्ष सरपंच राजाराम सिनसिनी द्वारा 601 लोगो को पट्टे वितरित किये गए।
प्रधान शिखा कोरेर ने सभी सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों को प्रशासन गांव के संग अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का आह्वान किया।, ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मी नारायण कोरेर ने बताया है कि शिविर में 4 जन्म प्रमाण पत्र , 3 विवाह पंजीयन,4 विधवा पेंशन और 3 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए। सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और बार्ड पंच 19 द्वारा 30-30 पट्टो के आवेदन कराने में सहयोग दिया गया। शिविर में ग्राम विकास अधिकारी राजेश, कनिष्ठ सहायक हुकम सिंह प्रदीप कुमार और दलबीर सिंह ने सक्रिय सहयोग दिया । इस मौके पर पूर्व प्रधान यदुवीर सिंह, प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कोरेर और पंचायत समिति सदस्य राम भरोसी सिंह उपस्थित थे।