दिव्यांगो, विधवा एवं वृद्धावस्था मासिक पेंशन बढ़ाए राज्य सरकार
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट उदयपुरवाटी द्वारा मुख्यमंत्री को उदयपुरवाटी पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी के मार्फ़त दिव्यांगो! विधवा महिलाओं एवं वृद्धावस्था मासिक पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर ट्रस्ट के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सम्प्रेषित किया है ट्रस्ट के उपखंड प्रभारी पार्षद अजय तसीड. ने दिव्यांगो! विधवा महिलाओं एवं वृद्धावस्था मासिक पेंशन 7.50 रूपये से बढ़ाकर 3500 रुपये करने का आग्रह राज्य सरकार से किया है तसीड. ने तर्क दिया कि कोरोना एवं लोक डाउन ने समाज के वंचित वर्ग पर व्यापक पैमाने पर प्रभाव डाला है इनको जीविकोपार्जन के लिए वर्तमान महंगाई सूचकांक के अनुसार 3500 रुपये दिए जाने चाहिए स्मरण रहे शेखावाटी स्तर पर सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञानमन्दिर ट्रस्ट दिव्यांगो! विधवा महिलाओं एवम वृद्धजनों को लेकर बहुत सहरानीय कार्य कर रही है
पार्षद तेजस छिंपा, पार्षद अजय तसीड, कमल जीनगर, राहुल असवाल,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।