डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने का किया आह्वान
उदयपुरवाटी रामदेव बगीची में मनाया संविधान दिवस
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे में घाट नाले पर स्थित बाबा रामदेव मंदिर में शुक्रवार को संविधान दिवस पर डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा के सामने मेघवंशी समाज चेतना संस्थान के तत्वाधान में सर्व समाज के लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित कर संविधान दिवस मनाया l इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व तहसीलदार शिवनाथ सिंह ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व तहसीलदार शिवनाथ सिंह ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया l संस्थान के संयोजक रामनिवास भूरिया द्वारा संविधान की प्रतिमा उपस्थित लोगों को वितरित की गई डॉक्टर भगवान सिंह मीणा द्वारा संविधान की प्रतिज्ञा उपस्थित लोगों को करवाई गई l इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य लक्ष्मी नारायण बडीवाल, पूर्व प्रधानाचार्य सज्जन लाल मीणा, खेमचंद राठी, एडवोकेट श्रवण कुमार सैनी, गिरधारी लाल कनवा, बबलू जांगिड़, प्रभात सैनी बागोरा, अशोक कुमार राठी, पवन कुमार मीणा ,प्रकाश कांटीवाल, नरेश राठी सहित कई लोग उपस्थित रहे lकार्यक्रम सेंट्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक लोकेश राठी की देखरेख में आयोजित किया गया l