जनूथर में किया गया सैनिक हरीसिंह की प्रतिमा का अनावरण

Nov 27, 2021 - 11:55
 0
जनूथर में किया गया सैनिक हरीसिंह की प्रतिमा का अनावरण

जनूथर (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम सिंह) जनूथर डीग रोड़ पर सेड माता के मड के पास स्थित सैनिक हरीसिंह हवलदार की प्रतिमा का अनावरण करतार सिंह चौधरी सरपंच प्रतिनिधि जनूथर की अध्यक्षता में नीम का थाना पूर्व विधायक व सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर एवं कांग्रेस के युवा नेता अनिरुद्ध सिंह भरतपुर के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को किया गया। इस दौरान अतिथियों ने सैनिक के माता पिता व वीरांगना निधि देवी का माला पहनाकर व शाल उढ़ाकर सम्मान किया।
विशिष्ट अतिथि नैमसिंह फौजदार प्रदेश प्रवक्ता भाजपा किसान मोर्चा ने सैनिक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए सैंनिक हरीसिंह हवलदार की प्रतिमा को माला पहनाकर एवं श्रृद्धा सुमन अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी।फौजदार ने कहा कि देश के सैनिकों के बलिदान को भुलाया नही जा सकता। सैनिक के माता-पिता व विरांगना का आभार जताते हुए कहा की हमें इनके त्याग का हमेशा सम्मान करना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बाजौर ने कहा कि देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले सैनिकों को हमें देवता के रूप में देखना चाहिए व उनकी प्रतिमा की पूजा करनी चाहिए।सैनिक के परिजनों को सम्मान की दृष्टि से देखना चाहिए।साथ मे मौजूद युवा नेता अनिरुद्ध सिंह भरतपुर ने कहा कि हम और हमारा देश वीर सैनिकों की वजह से ही सुरक्षित है।सैनिक देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर अपने प्राण न्योंछावर करने में पीछे नही हटता।इसलिए हमारा कर्तव्य बनता हैं कि हमें हमेशा सैनिकों का सम्मान करना चाहिए।
सैनिक के भाई अरुण सिंह हवलदार ने बताया कि सैनिक हरिसिंह हवलदार बरेली में जाट रेजिमेंट प्रशिक्षण केंद्र में इन्सटैक्टर पद पर तैनात था। सैनिक हरीसिंह 31 जुलाई 2004 को सैनिक के पद पर भर्ती हुआ था।ड्यूटी के दौरान कोविड-19 महावारी की चपेट में आने से बीमार चल रहें सैनिक हरीसिंह हवलदार ने बरेली में 16नवम्बर 2020 को अंतिम सांस ली।उनके दो पुत्र हैं जिनका बड़ा पुत्र कृष्ण चौधरी 14 साल व छोटा पुत्र अभि चौधरी 12  साल का है इस अवसर पर वीरांगना निधि देवी ने अपने दोनों पुत्रों को सेना में भर्ती करा देश की सेवा के लिये भेजने का संकल्प लिया। 
कार्यक्रम का संचालन सुबरन सिंह हवलदार मवई ने किया,  कार्यक्रम में पूर्व कर्नल तेजाराम,फत्ते सिंह फेटा पूर्व डेरी चेयरमैन, मनुदेव सिनसिनी पूर्व उपप्रधान डीग,टीटू बरौली पार्षद डीग, नायब सूबेदार शिवकुमार व रामवीर, राजेश हबलदार, सतवीर पूर्व सरपंच, वीरी सिंह सरपंच श्यौरावली, सेवा निवृत्त अध्यापक परभाती सिंह , रामचन्द चौधरी, भवानीशंकर शर्मा नाहरौली, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है