श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास निधि समर्पण अभियान का हुआ समापन समारोह
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ दिनेश लेखी) रेला रोड कठूमर स्थित श्री माँ स्नातकोतर महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं आनुषंगिक संगठनों द्वारा चलाये जा रहे खंड स्तरीय निधि समर्पण अभियान का समापन समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वि जिला प्रचारक नरेन्द्र भारत ने अभियान में लगे रामभक्तों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया मकर संक्रांति से देश भर के साथ साथ कठूमर खंड में भी यह अभियान आरंभ हुआ। कठूमर खंड को चार उपखंडों कठूमर,खेडली,भनोखर,टिटपुरी एवं खेडली नगर में विभाजित करते हुए अनेक टोलियाँ बनायी गयीं।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कठूमर खंड कार्यवाह खेमचंद शर्मा एवं भारतीय किसान संघ के अलवर जिला मंत्री पदम सिंह डागुर के संरक्षण में चले निधि समर्पण अभियान को खंड की जनता जनार्दन का भरपूर सहयोग मिला। एक माह चले इस अभियान में कठूमर खंड से लगभग ६३ लाख रूपये की धनराशि अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राष्ट्र मंदिर को समर्पित की गई।
समापन समारोह में कठूमर, भनोखर, टिटपुरी, खेडली ग्रामीण एवं खेडली नगर से पधारे टोली प्रमुखों,डिपोजीटरों एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। अलवर जिला सह कार्यवाह दिनेश पाठक, जिला कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र जैन खेडली से श्रीनिवासन यादव, पुष्पेंद्र नरूका, रामचरण अग्रवाल, मोहन सिंह, भनोखर से योगेन्द्र चौधरी, धर्मेन्द्र लवानिया, मोनू लवानिया टिटपुरी से प्रकाश कोली, शिवम नरूका, शिवप्रताप रेटी, पूरण रेला,विजयपाल मानखेडा,चंद्रप्रकाश तुसारी सहित अनेक रामभक्त उपस्थित रहे।