सीएमएचओ ने किया राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान) कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमएचओ डॉ. ओमप्रकाश मीणा ने औचक निरीक्षण कर चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर चिकित्सा प्रभारी डॉ. जीपी मीणा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चिकित्सा प्रभारी मीणा से जानकारी ली की चिकित्सक अपने-अपने कक्षो में क्यों नही बैठे है। इस पर उन्होंने बताया कि उनके चैंबर में एक चिकित्सक और बैठ गए है। जिससे उनको मरीजो को देखने व बैठने में परेशानी हो रही है। इस पर उन्होंने सभी चिकित्सको को एडजस्ट करने के दिशा निर्देश दिये। पेंशनधारियों को दवा नही मिल रही है। इस पर उन्होंने बताया कि पेंशनर्स को डायरी से सम्बंधित कोई समस्या नही है। उनको दवा साल्ट के नाम से ही लिखी जा रही है व शत प्रतिशत मरीजो को मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना से दवा दी जाए। डॉ. ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि इन्ही बिंदुओं को लेकर औचक निरिक्षण किया है व आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। पेंशन उपभोक्ता भंडार की आज दुकान बंद थी। जिसको लेकर जीएम से दूरभाष पर वार्ता की तो उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट का तबादला हो गया है। चिकित्सालय के कंडम वाहनों को लेकर उन्होंने बताया कि प्रोसिडिंग में लिए जाने की बात कही। चिकित्सा प्रभारी डॉ. जीपी मीणा ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. ओमप्रकाश मीणा ने चिकित्सालय का बहुत बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चिकित्सको के बैठने के लिए कमरों की कमी को देखते हुए इंजेक्शन रूम को इमरजेंसी के साथ जोड़ने की बात कही। इंजेक्शन रूम को खाली करके ईएनटी की चिकित्सक व नेत्र सहायक को बैठने के लिए आदेशित किया। चिकित्सालय में साफ सफाई को लेकर काफी हद तक सुधार की बात कही। सीएमएचओ डॉ. मीणा ने प्रभारी को आदेशित किया की डॉ. विष्णु कुमार मीणा व डॉ. गोविंद सहाय के आपस मे सामंजस्य बैठाकर कार्य करने के लिए कहा। इसके अलावा मीणा ने आउटडोर, सोनोग्राफी, एक्स-रे, टीबी कक्ष, दन्त कक्ष, एमओटी व कोरोना वैक्सिनेशन सेंटर का अवलोकन कर जानकारी ले आवश्यक दिशा निर्देश दिए।