कलेक्टर नकाते व सिंघम शर्मा ने पुलिस के साथ निकाली जागरूकता रैली

May 3, 2021 - 19:59
 0
कलेक्टर नकाते व सिंघम शर्मा ने पुलिस के साथ निकाली जागरूकता रैली

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) तेजी से फैल रहे कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए आज कलेक्टर और एसपी के साथ ही पुलिस ने जागरूकता रैली निकाली जिला कलेक्टर कार्यालय से प्रारंभ हुई जागरूकता रैली में कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा उप पुलिस अधीक्षक भंवर रणधीर सिंह के साथ ही शहर के सभी पुलिस अधिकारी थाना प्रभारी कोरोनावायरस में शामिल हुए हैं कलेक्टर नकाते का कहना है कि कोरोना से बचाव खुद खुद का और परिवार का बचाव है उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और बार बार हाथ धोने की अपील भी की है। यह रैली कलेक्ट्री से रवाना होकर स्टेशन चौराहा धौलपुर चौराया भीमगंज थाने के साथ ही शहर के अन्य मार्गों से होकर गुजरी है। कोटोना की नई गाइडलाइन की पालना करने के लिए लोगों को पुलिस प्रशासन ने सोमवार को स्पेशल स्टमार्च निकालकर संदेश दिया। जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते व पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारियों की मौजूदगी में निकाले गए स्पेशल ऊटमार्च में कलक्टर ने चौराहों पर घूमने वाले लोगों से सख्त पूछताछ की। इस दौरान एक युवक ने बताया कि वह कोविड टेस्ट करवाने आया है तो उसकी सारी पर्चियां व मैसेज चेक किए। पुलिस वालों ने हाथों में तख्तियां ले रखी है जिन पर मास्क लगाने व घर में रहने के संदेश लिखे हुए थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................