एनसीसी का पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का रंगारंग समापन
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा, स्थानीय शास्त्री नगर स्थित पांच राज इंडेप कंपनी एनसीसी यूनिट में पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ !शिविर कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तजेंदर शर्मा ने बताया कि शिविर में संगम विश्वविद्यालय तथा मेवाड़ विश्वविद्यालय के लगभग 100 एनसीसी कैडेट ने भाग लिया तथा शिविर में कठिन सैन्य प्रशिक्षण एवं बी ,सी सर्टिफिकेट के पाठ्यक्रम को सिखा! संगम विश्वविद्यालय एएनओ लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन ने शिविर की गतिविधियों के बारे में बताया कि शिविर में एनसीसी कैडेट ने ड्रिल, हथियार परीक्षण ,लीडरशिप, स्ट्रेस मैनेजमेंट ,फायर फाइटिंग, पीटी, योगा, आत्म रक्षा ,कठिन सिचुएशन में बचाव,राष्ट्र निर्माण आदि के बारे में सिखाया गया! एएनओ लेफ्टिनेंट तबीश अली खान ने बताया कि शिविर में ऑब्सटेकल कोर्स तथा सेना में भर्ती से संबंधित विभिन्न विषयों पर भी कैडेट को सिखाया गया! शिविर के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं ईशान शर्मा,भाग्यश्री, बलजीत रतनू, उज्ज्वल पारीक,दिव्यांशु,ऋषिराज,मनोहर सिंह,नेहा गर्ग आदि ने प्रस्तुति दी,जिसका संचालन साक्षी पारीक,गोतम जोशी ने किया!शिविर के अंतिम दिन सभी कैडेट ने अपने अपने अनुभव साजा किए तथा एनसीसी का मोटो यूनिटी एवम डिसिप्लीन को जीवन में उतारने का भरोसा दिलाया! शिविर में सूबेदार जसबीर सिंह,शैलेंद्र सिंह,हवलदार दलवीर सिंह,नरेश कुमार,मनदीप सिंह,महेश कुमार आदि ने अपनी सेवाए दी!अंत में लेफ्टीनेंट कर्नल तजेंदर शर्मा ने शिविर में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग देने वाले सभी प्रशासन के अधिकारी,नगर परिषद,पीडब्ल्यूडी,एनजीओ,जनप्रतिनिधि आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया!