खातेदारी भूमि में ठेकेदार द्वारा जबरन सड़क डालने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
ककराना की ढाणी सती वाली में खातेदारी भूमि में ठेकेदार द्वारा जबरन सड़क डालने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन --खातेदारी में सड़क डालने पर ग्रामीणों ने की मुआवजा देने की मांग
बाघोली(राकेश सैनी )
ककराना की ढाणी सतीवाली के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों शनिवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर खातेदारी भूमि का मुआवजा देने की मांग की। ग्रामीण फूलचंद ने बताया कि ककराना से दीपपुरा जा रही सड़क पर ठेकेदार द्वारा उनकी खातेदारी की भूमि में जबरन सड़क डाली जा रही है । मना करने के बाद भी ठेकेदार निर्माण कार्य जारी कर रखा है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मुआवजा दिया गया था वहां पर सड़क नहीं डाली जा रही है खातेदारी की भूमि में जबरन सड़क बनाई जा रही है जबकि दूसरी साइड में सरकारी जमीन कटान सुधा है। ग्रामीणों ने बताया कि गलत सड़क निर्माण करने के लिए उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया है। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ । विरोध प्रदर्शन करने वालों में श्री राम, जानलु राम, सतपाल, ज्ञानी राम, बुदाराम राम, सतीश कुमार, सहित दर्जनों ग्रामीण मौके पर थे।