सामुदायिक रेडियो 90.8 एफएम 24 की टीम व स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर वैक्सीन के बारे में किया जागरूक
भिवाड़ी (अलवर,राजस्थान/ श्याम नूरनगर) सामुदायिक रेडियो 90.8 एफएम 24 भिवाड़ी ने बृहस्पतिवार को यूनिसेफ और सीआरए के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे कार्यक्रम ''सबकी है जिम्मेदारी देश के वैक्सीनेशन की है बारी'' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमशेद खान और चित्रा शर्मा के नेतृत्व में कोविड -19 की वैक्सीन के प्रति स्कूल के छात्र-छात्राओं साथ व वहां उपस्थित अतिथियों व विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं और शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्य को जागरूक किया गया। इस मौके पर डॉ रूप सिंह, डॉ राहुल शर्मा डॉक्टर मोहित तायल ने लोगों के कोविड वैक्सीन से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया और सभी को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बीएमए अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, बीएमए जनरल सेक्रेटरी जसबीर, रोटरी शक्ति की प्रेसिडेंट एंड टीम लायन क्लब की प्रेसिडेंट एंड टीम लियो क्लब के सेक्रेटरी एंड टीम इनरव्हील के प्रेसिडेंट एंड टीम के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों और रेडियो टीम के मेंबर आशीष झा द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक रहा जो कोविड-19 वैक्सीन के प्रति जागरूकता पर आधारित था। इस कार्यक्रम में रेडियो टीम से मौजूद आसिफ खान, सीनियर आरजे सनी कश्यप, आशीष झा ने भी अपनी सहभागिता निभाई। इस दौरान लक्ष्य इंटरनेशनल से सेवाराम यादव, प्रिंसिपल हेमलता यादव, कोऑर्डिनेटर रंजीता जीना, टीचर अंजू जोशी, लक्ष्मी देवी, सीमा जालान, मीना जैन, वीना यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।