पारीक भवन आश्रम में गायत्री भवन का हुआ विधिवत शिलान्यास
मकराना (नागौर, राजस्थानमोहम्मद शहजाद)। अखिल भारतवर्षीय पारीक भवन आश्रम ट्रस्ट में नूतन गायत्री भवन का विधिवत आचार्य पंडित विमल पारीक के वैदिक मंत्रोचार के सानिध्य में भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें पंचशिला पूजन एवं शिलान्यास के मुख्य यजमान ऑल इंडिया पारीक महासभा के अध्यक्ष बाबूलाल पारीक ने सप्तनिक पूजन किया। इस अवसर पर बाबूलाल पारीक ने मार्मिक प्रकाश डालते हुए कहा कि धन का दान देने से धन की शुद्धि होती है तथा तीर्थ क्षेत्र में कार्य करने से अनंत गुना फल मिलता है, जिससे आने वाले प्रत्येक तीर्थयात्री को इस की मूलभूत सुविधाएं मिल सके।
समाज के प्रत्येक व्यक्ति को बढ़-चढ़कर सहभागिता से बढ़ानी चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी के लिए हम सब प्रेरणा सोत्र बने। इस अवसर पर समिति के प्रचार प्रभारी राजेंद्र पारीक नीमड़ी, कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास पारीक, उपाध्यक्ष राम जी सीता राम पारीक जयपुर, नरेश पारीक बेंगलुरु, सचिव नंदकिशोर पारीक हरसोर, राजकुमार व्यास संगठन मंत्री जोधपुर, भंवर लाल व्यास कोषाध्यक्ष जयपुर, दिनेश व्यास जोधपुर पुष्कर होटल, एसोसिएशन अध्यक्ष रघु पारीक पुष्कर, ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र जोशी छोटी खाटू, राम पारीक तिलोरा सहित पारीक समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।