डाइट की वार्षिक पत्रिका समन्वय 2021के लिए रचनाएं आमंत्रित
शाहपुरा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,शाहपुरा के आईएफआईसी प्रभाग द्वारा डाइट की वार्षिक पत्रिका ‘समन्वय’ सत्र-2021-22 के लिए प्रकाशित की जा रही है। उक्त पत्रिका में शिक्षण एवं अधिगम से जुड़ी रचनात्मक एवं प्रेरणादायी सामग्री प्रकाशित की जाएगी। यह पत्रिका जिले में हो रही शैक्षिक एवं साहित्यिक गतिविधियों के अतिरिक्त शिक्षकों द्वारा षिक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचार एवं सृजनात्मक कार्यों के प्रकाशन के निमित्त है जिससे शिक्षा क्षेेत्र से जुड़े सभी लोग लाभान्वित हो सके। जिले के शिक्षा विभाग से जुड़े सभी सृजनशील शिक्षा अधिकारी, संस्था प्रधान, व्याख्याता, व.अ., शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं अन्य कार्मिक इसमें प्रकाशनार्थ अपनी नवीन, मौलिक एवं उपादेय रचनाएं-(आलेख, कविताएं, संस्मरण, प्रयोग आदि) फोटो सहित 20 दिसम्बर 2021 तक सम्पादक-‘समन्वय’ डाइट, उम्मेद सागर रोड़,शाहपुरा जिला-भीलवाड़ा के पते पर संस्थान में भिजवावें। रचनाएं कागज के एक तरफ हांशिया छोड़ कर शुद्धता से लिखी होना जरूरी है। रचनाओं के साथ इसकी मौलिकता और अप्रकाशित होने का प्रमाणपत्र हस्ताक्षर सहित अवश्य भेजें। अस्वीकृत रचनाएं लौटाई नहीं जाएगी अतः रचनाकार इसकी एक प्रति अपने पास अवश्य सुरक्षित रखें। रचनाओं के प्रकाशन पर किसी प्रकार का मानदेय नहीं दिया जाएगा। रचनाएं डाइट की ई मेल कपमजेीच/हउंपस.बवउ पर भी भिजवाई जा सकती है। जिले के सभी स्तर के शिक्षा अधिकारी एवं संस्था प्रधान अपने अधीनस्थ शिक्षकों एवं अन्य कार्मिकों को रचनाएं भिजवाने हेतु प्रेरित करें।