शिक्षा निदेशालय के बिना टीसी प्रवेश किए जाने का आदेश की निंदा करते हुए निजी स्कूल संचालक संघ बानसूर ने सौपा ज्ञापन
अलवर जिले के बानसूर के परशुराम भवन पर निजी स्कूल संचालक संघ बानसूर की बैठक अध्यक्ष आरती यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा निदेशालय के बिना टीसी प्रवेश किए जाने का आदेश पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और रोष प्रकट किया गया इसके पश्चात बानसूर निजी स्कूल संघ के सदस्यों ने बानसूर उपखंड कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी राकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया कि गुजरात तथा हरियाणा की तर्ज पर 15 जुलाई से स्कूल खोलने व आरटीई के भुगतान की मांग भी रखी माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को बिना कोई एक दस्तावेज के अस्थाई प्रवेश देने के आदेश दिए हैं देश में शिक्षा का अधिकार कानून का हवाला देते हुए बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा से जोड़ने की बात कही गई इस आदेश के बाद निजी स्कूल संस्थानों को आर्थिक हानि हो सकती है यदि विभाग आदेश को वापस नहीं लेता है तो निजी स्कूल संचालक ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है इस मौके पर रतिराम यादव, रोहिताश गुर्जर ,अजय यादव ,विजय यादव, महेंद्र सैनी ,महेश, नरेश शर्मा, रामप्रताप, सतीश शर्मा ,रामनिवास राठी ,खाली राम ,विजय सैनी, हीरालाल ,गिर्राज ,अशोक ,बदलूराम सहित अनेक निजी स्कूल संचालक संघ के सदस्य मौजूद रहे