मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभार्थियों के बकाया शीघ्र भुगतान करे कांग्रेस सरकार -तेली
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर स्वास्थ्य से संबंधित मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभार्थियों को तुरन्त भुगतान करने की मांग की है।
जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि तेली ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत करवाया है कि पिछली भाजपा सरकार की इस महत्वपूर्ण लाभकारी योजना को
अघोषित रूप से बंद कर दिया है जो बहुत ही शर्मनाक है। यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक तरफ तो *बेटी बचाओ - बेटी पढाओ का नारा देती है* और दूसरी तरफ बेटियों को सरकार द्वारा दिये जाने वाले लाभ से ही वंचित कर रही है। भीलवाड़ा जिले की ही बात करें तो मुख्यमंत्री राजश्री योजना में लाभार्थी बेटियों को उनकी तीसरी किश्त की राशी आज तक नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि जिन बच्चियों को अब तक पांचवी किश्त मिल जानी चाहिये थी, आज अगर उन बच्चियों के अभिभावक तीसरी किश्त के लिए भटक रहें हैं तो यह राजस्थान की कांग्रेस सरकार की विफलता ही है। उन्होंने गहरी चिंता व्यक्त करके हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बकाया भुगतान का लाभ त्वरित करने की मांग की है। तेली ने कहा है कि इस योजना के पात्र परिवारों को सरकार और सरकार के अफसर फुटबाल बनाना बंद करे अभिभावक को गुमराह किया जा रहा है एवं दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे हैं इस पर त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए उनका भुगतान करे ।