विधायक खैरिया के जन्मदिन की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओ की बैठक का हुआ आयोजन
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) किशनगढ़बास कस्बे के बायपास पर स्थित विधायक कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। विधायक खैरिया के निजी मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि विधायक दीपचन्द खैरिया के जन्मदिवस की तैयारियों को लेकर क्षेत्र के सरपँच, एमपीएस, पार्षद व कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रधान बद्री प्रसाद सुमन ने 15 जनवरी को विधायक के जन्मदिन की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओ से विचार विमर्श किया व उस दिन निशुल्क रोग जांच शिविर, गोशाला में गायों की चारा खिलाना व मानव कल्याण समाजसेवी संस्था के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने पर विचार किया । इस अवसर पर विधायक दीपचन्द खैरिया ने सम्बोधित करते हुए कार्यकर्तों से कहा कि मेरे जीवन का लक्ष्य ही जनता की भलाई करना है यह कार्यकर्ताओ का मेरे लिये प्यार और लगाव जो जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने जा रहे है। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपी गई। इस मौके पर सरपँच संघ अध्यक्ष सुरेश भड़ाना, सरपँच फूलसिंह चौधरी, सरपँच संजीव कुमार, अब्बास खान, गफ्फार खान, जेकम खान, इकबाल शेखपुर, धीरूभाई ठेकेदार, जेपी गुर्जर,रामजीत गुर्जर, पार्षद उमेश यादव, सन्दीप पाटिल नितिन यादव, सन्दीप अग्रवाल, अर्जुन ठाकुर, सुनील सांवरिया, राजेन्द्र सिंघल, बाबूलाल सैनी, अभय यादव, प्रकाश चंद सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।