पेट्रोलियम पदार्थो की बढ़ती हुई कीमतों और मंहगाई को लेकर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
डीग (भरतपुर,राजस्थान) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस सेवा दल के संयुक्त तत्वाधान में डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों और मंहगाई को लेकर कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष सूरज सिंह बघेल के नेतृत्व में कस्बे के सिंह पोल गेट के पास एक पैट्रोल पम्प के समक्ष केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बिरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की ।
इस मौके पर सेवादल के जिला अध्यक्ष बघेल ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने डीजल पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। आज पेट्रोल की कीमत 100 रूपए लीटर से अधिक है। जो कभी 60 रुपए से लेकर 65 रुपए हुआ करता था। वहीं रसोई गैस का सिलेंडर जो 450 रुपए में मिलता था।वह अब 800 रुपए मिल रहा है। डीजल की कीमतें बढ़ने से माल भाड़ा बढ़ गया है। जिससे महंगाई अपने चरम पर है और आम आदमी को दो जून की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने सरकार से तत्काल डीजल पेट्रोल और रसोई गैस के दाब घटाने की मांग की। इस अवसर पर खोह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार शर्मा, भगवान सिंह कोली, गोपाल प्रसाद शर्मा ,ललितेश ,बादाम, देवरानी, मिथिलेश कार्यकर्ता मौजूद थे।