दो दिवसीय नेशनल एचीवमेंट सर्वे (एनएएस) शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ समापन
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महावीर सैन) बच्चों के सीखने की विभिन्न उपलब्धियों व शिक्षकों के सीखने के प्रतिफलों की शिक्षण में जरूरत को समझने तथा आकलन की गुणवत्ता में सुधार के लिए राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण-2021 का आयोजन राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में समग्र शिक्षा अभियान की ओर से ब्लाँक के 8 सैटेलाइट प्रशिक्षण केन्द्रों पर दो दिवसीय आनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण का समापन हुआ। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दयाल मीना ने बताया कि ब्लॉक के 8 सैटेलाइट प्रशिक्षण केन्द्रों पर ब्लाँक के 224 शिक्षकों को आनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में एनएएस की समझ आकलन एवं सर्वे के रूप में विकसित करना, शैक्षणिक सुधार हेतु उपयोग की समझ विकसित करना सहित एनएएस के परिणाम का राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर और जिला स्तर पर शिक्षार्थियों के सीखने के प्रतिफलों को बेहतर करने हेतु नीति निर्माण, योजना निर्माण और सीखने-सीखाने की प्रक्रियाओं को डिजाइन करने में इस्तेमाल किया जा सकेगा। अतिरिक्त मुख्य ब्लाँक शिक्षा अधिकारी मुकेशराम मीना ने बताया कि इसके लिए 12 नवंबर को कक्षा 3, 5, 8, 10 के बच्चों की परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसके लिए ब्लॉक के राउमावि पुराना राजगढ़, कलेशान, नीमला, बीघोता, तालाब, दुब्बी, टहला व गोला का बास में शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किए गए हैं। इसमें प्रत्येक पीईईओं क्षेत्र के 3 से 5 पढ़ाने वाले 2 अध्यापक व 8 से 10 पढ़ाने वाले 5 विषय अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया है। इसे पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दयाल मीना ने टहला व तालाब में चल रहे प्रशिक्षण केन्द्र का औचक निरीक्षण कर संभागीयो को संबलन प्रदान किया।