प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत स्वरोजगार हेतु चैक किए वितरित
मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्ड संख्या 06 का शिविर आयोजित हुआ। शिविर में डे-एनयूएलएम योजनान्तर्गत स्वरोजगार हेतु तीन व्यक्तियों को उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी ने ऋण हेतु चैक का वितरण किया। स्वरोजगार योजनान्तर्गत आरएमजीबी बैक के द्वारा तीन व्यक्तियों को अपना स्वंय का रोजगार के लिए तीस-तीस हजार रूपये के चैक का वितरण किया गया। नगर परिषद से मिली जानकारी अनुसार डे-एनयूएलएम योजनान्तर्गत परिषद को प्राप्त आवेदन के तहत आगामी समय में कई ओर लोगों को स्वरोजगार हेतु ऋण दिया जायेगा ताकि वे स्वंय का रोजगार कर सकें।
मंगलवार को नगर परिषद द्वारा स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत 04 पट्टे तथा कृषि भूमि नियमन के तहत 02 पट्टे तथा 03 नामान्तरण पत्र जारी किये गये। इसके साथ ही नगर परिषद को कृषि भूमि नियमन की 05 पत्रावली, स्टेट ग्रान्ट एक्ट की 02, नामान्तरण की 01, औद्योगिक प्रयोजनार्थ 01, वाणिज्यक प्रयोजनार्थ 01, 69ए के तहत 07 नई पत्रावली शिविर में प्राप्त हुई है। शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा 16 व्यक्तियों की सुगर व बीपी की जांच की गई एवं मौसमी बिमारियों की दवाईयां भी दी गई। जलदाय विभाग को 02 नये पानी के कनेक्शन किये जाने की पत्रावली प्राप्त हुई है। इसके साथ ही शिविर में समाज कल्याण विभाग, विद्युत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भी संबंधित विभाग के कार्य मौके पर ही निपटाये जा रहे है।