त्योहारों जो देखते थानाधिकारी ने सीएलजी बैठक आयोजित की
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर पुलिस थाने पर थानाधिकारी हरलाल मीणा के की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक आयोजित की गई।, बैठक में सभी सदस्यों द्वारा थाना अधिकारी से अपना परिचय किया त्योहारी सीजन को देखते हुए विषय पर चर्चा की गई थानाधिकारी ने बताया कि दीपावली त्यौहार को देखते हुए बाजार में अव्य स्थित रूप से खड़ी ढकेलो तथा दुकानों के आगे अतिक्रमण पर नाराजगी जताते हुए व्यापार मंडल तथा संबंधित व्यापार संघ के अध्यक्षों से चर्चा कर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने की बात रखी उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी व्यवस्था रखी जाएगी वही महिलाओं ,बच्चे ,बुजुर्गों को आने जाने में कोई असुविधा नहीं हो इससे देखते हुए भी कई व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई थाना अधिकारी ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जावेगी बशर्त पुलिस प्रशासन के प्रति सहयोग जरूरी है
थाना अधिकारी ने बताया कि सड़कों पर बिल्डिंग मेटेरियल से रखी संबंधित सामग्री
को समय पर हटाने का प्रयास करें ,कोरोना गाइडलाइन नियमों का पालन करना जरूरी है तथा आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध है यदि कोई भी अवैध रूप से आतिशबाजी विक्रय करता पाया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जावेगी, इस अवसर पर तहसीलदार भारत भूषण दीक्षित ,नगर पालिका चेयरमैन रामअवतार मित्तल,कैलाश चंद मिश्रा आजाद खान हरिओम लवानिया,, अनिल सराफ, अशोक मित्तल ,ओम प्रकाश जाटव ,शीशराम मोराका ,गजेंद्र सिंह, जगत सिंह गुर्जर ,रमन लाल सैनी, ओमप्रकाश जाटव,सतीश मित्तल ,अहमत खान,ताराचंद,आदि मौजूद रहे