एसडीएम कार्यालय पर कोरोना की रोकथाम को लेकर विचार-विमर्स बैठक हुई आयोजित
बहरोड (अलवर,राजस्थान/योगेश शर्मा) एसडीएम ने शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय में ब्लाॅक अधिकारियों की बैठक बुलाकार दुबारा से प्रसारित हो रहे कोरोना की रोकथाम को लेकर विचार-विमर्स किया। बैठक में निर्देशित किया गया है कि महाराष्ट्र और केरल से आने वाले लोगों को बिना जाॅच के एंट्री नहीं दी जाये और विवाह शादी व पार्टियों में 200 लोग से ज्यादा नहीं रहे। इसके अलावा पुलिस और नगरपालिका को निर्देशित किया गया है कि राज्य सरकार के आदेशानुसार मास्क की अनिवार्यता को लागू करें तथा सघन अभियान चलाकर किसी भी कार्यालय और अन्य जगहों पर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों का चालान करें। वहीं धरना प्रदर्शन करने वालों को हिदायत दी है कि वो कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार की गाईडलाईन की पालना में भीड़ को एकत्रित नहीं करें। ऐसा करने पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करनी पड़ेगी।