अवैध खनन खान हादसे को लेकर संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
आमेसर (भीलवाड़ा,राजस्थान/ रामसुख मेघवंशी) बुधवार दिनांक 11 अगस्त 2021 को ग्राम पंचायत लाछुडा मे से हुई मौतों के लिए जिम्मेदार खनन माफिया एवं पटवारी, गिरदावर, तहसीलदार, दौलतगढ चौकी प्रभारी एवं खनिज विभाग के सम्बन्धित कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके सेवा से बर्खास्त करके मुकदमा दर्ज करने की मांग की है
संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने ज्ञापन मे बताया कि खनन माफिया संग्राम सिंह द्वारा अवैध रूप से काफी समय से खनन किया जा रहा है जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीण ने पूर्व में कि थी परंतु खनन माफिया की अधिकारियों से मिलीभगत होने से अवैध खनन अनवरत् जारी रहा। जिसमे खनन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत होने आये दिन श्रमिक हादसे के शिकार हो रहे हैं।
समिति ने मुख्यमंत्री से मांग कि खनन माफिया गरीब तबके के लोगों को मजदूरों के रूप में काम लेते हैं जिससे गरीब लोग ही हादसे के शिकार हो रहे हैं। समिति सदस्यों ने मांग की है कि लाछुडा खान हादसे मे शिकार हुए लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा के रूप में दिलाने की मांग की है और कहां कि अवैध खनन मे लिप्त भष्ट अधिकारीयों एवं खनिज माफिया के खिलाफ मामला दर्ज नहीं पर आंदोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।