घरेलू ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ता परेशान, समस्या का नहीं किया जा रहा कोई निदान
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम सिंह) डीग उपखंड खेत्र के जनूथर कस्बा के निकटवर्ती गाँव नगला जनूथर में 16केवी का घरेलू ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है।ग्रामींण देशराज नत्थी सिंह दिनेश सिंह मुकेश सिंह हरिओमसिंह शांति देवी हेमा देवी चन्द्रेश ओमवती मिथलेश सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि उनके गाँव में बदन सिंह के कुआ के पास रखा 16 केवी का ट्रांसफार्मर गत 29 जुलाई को जल गया जिसकी फेलियर रिपोर्ट लाइनमैन के जरिये 3 अगस्त को जमा करा दी गई मगर निगमकर्मियों की हठधर्मिता के चलते उन्हें अभी तक नया ट्रांसफार्मर मुहैया नहीं कराया गया है।पीडित उपभोक्ताओं का कहना है कि उन पर निगम का कोई भी राजस्व बकाया नहीं है।ट्रांसफार्मर जलने से उनके घरेलू कामकाज प्रभावित हो रहे हैं तो वहीं मच्छरों के काटने से बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है।अंधेरी रात के चलते चोरी की आशंका के चलते उन्हें उनींदी आंखों में रात गुजारने पर मजबूर होना पड रहा है।वारिश के चलते घरों में अंधेरा होने से जहरीले कीट काटने का डर सता रहा है।वहीं मामले को लेकर उपभोक्ता अधीक्षण अभियंता तक अपनी समस्मा समाधान की गुहार लगा रहे हैं।उपभोक्ताओं की समस्या का शीघ्र हल नहीं होने पर उन्होंने सामूहिक रुप से अपना कनैक्शन डीसी करा लेने की चेतावनी तक दे डाली।