गड्ढ़ाें वाला नेशनल हाईवे: सडक पूरी क्षतिग्रस्त फिर भी टोल टैक्स वसूली जारी वाहन चालक परेशान
हाईवे पर पुलिया बने स्पीड ब्रेकर दुर्घटना की संभावनाएं
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गुरला कस्बे से गुजर रहे नेशनल हाईवे 758 की हालत देखी जाए ताे इसे गड्ढाें (धोरिया )वाला नेशनल हाईवे कहना ज्यादा सही लगता है।पुर ,गुरला ,कारोई के टोल के बीच नेशनल हाईवे 758 पर जगह-जगह गड्ढे बने हैं और सड़क क्षतिग्रस्त है।वाहनों के दबाव से टायरों की जगह सड़क पर धोरिया बन गईं जिससे तेज गति से वाहनों का बैलेंस बिगड़ने से दुर्घटनाओं के शिकार हो रहें हैं
गुरला स्थित बस स्टैंड शिव नगर क्षेत्र में इस नेशनल हाईवे की हालत ज्यादा खस्ता है। क्षतिग्रस्त सड़क व गड्ढाें के कारण वाहन चालक परेशान भी हैं और कई बार हादसाें का शिकार भी हाे जाते हैं। सर्दी के दिनाें में वाहन चालकाें की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है। क्याेंकि, काेहरे के कारण सड़क बने गड्ढ़े दिखाई नहीं दे पाते हैं। नेशनल हाईवे पर प्रतिदिन हजारों छाेटे बड़े-वाहनाें का अावागमन हाेता है। लेकिन, समय-समय पर इस रोड़ की मरम्मत नहीं हाेने से इसकी दशा लगातार खराब हाेती जा रही है
राजसमन्द भीलवाड़ा हाईवे पर सभी पुलिया पर दोनों ओर रोड़ दबा होने की दशा में वाहन पुलियो पर जम्प कर गुजरते हैं 2012 से निर्माणाधीन हाईवे 2016 से टौल वसूली के बाद सड़क पर मरम्मत के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ , क्षतिग्रस्त सड़क होने पर वाहनों की स्पीड 20 किमी प्रति घंटे से चलते हैं 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड वाले इस मार्ग पर वाहन कई स्थानाें पर 20 किमी प्रति घंटे भी नहीं चल पाते।
निजी वाहन चालकों ने बताया कि इस मार्ग पर के बीच 20 किमी का मार्ग इतना खराब हो चुका है कि वाहन चलना काफी मुश्किल है। इस क्षतिग्रस्त सड़क पर टाेल देकर सफर करना पड़ रहा है। भारी टोल वसूलने के बावजूद टोल रोड की समय पर मरम्मत नहीं कराई जा रही। इस तरह टाेल चुकाना पड़ता है :राजसमन्द से भीलवाड़ा 87 किमी लंबे इस नेशनल हाईवे पर निरंतर टाेल की वसूली की जा रही है, लेकिन मरम्मत के नाम पर कभी-कभार लीपापाेती कर दी जाती है। वाहन चालकाें का कहना है कि बिना सड़क की मरम्मत कराए एक साइड की यात्रा करने पर भारी टाेल चुकाना पड़ता है।
मुजरास टौल से महज कुछ दूरी पर रगसपुरिया चौराहे पर हाईमास्क लाईट के अभाव में बहुत दुर्घटना होती है ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की मांग है कि हाईमास्क लाईट लगाईं जाए
एनएचआई के अधिकारियों का भी इस हाईवे पर विजिट होता होगा परन्तु मरम्मत करने पर अधिकारियों का ध्यान इस और नहीं गया