रेलवे पुलिस ने लोहे की गाटर चोरी मामले में एक को किया गिरफ्तार
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) सहायक उपनिरीक्षक सोहन लाल मीणा सहायक उपनिरीक्षक सुरेश सिंह व कांस्टेबल कांस्टेबल नंदलाल मीणा अपराध की रोकथाम को लेकर टीम गठित की जिन्होंने झारडा- बृज नगर के मध्य एलसी गेट नंबर 60 के पास बनी पुरानी केबिन के पास जो रेल प्रशासन द्वारा गिरा दी गई थी जिसके पास पहुंचे तो मुखबिर खास ने.बताया कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल RJ 02 BS 8614से रेलवे का पुरानी केबिन से रेल के गाटर के टुकड़े लंबाई लगभग 10 फुट को मोटरसाइकिल पर लाद रहा है शौकीन खान पुत्र श्री शंभू खान उम्र 39 वर्ष जाति मेंव ग्राम पलान खेड़ा थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर बताया मौके की कार्यवाही पूर्ण कर घटनाक्रम से निरीक्षक मथुरा को अवगत करा कर मुकदमा अपराध संख्या 01 /2022 धारा 3( आरपी ) यूपी एक्ट रोजनामचा की प्रविष्टि संख्या 16 समय 17:30 बजे कायम किया गया बरामदा माल मुकदमा दी की अनुमानित कीमत ₹5000 आंकी गई है मुकदमा उपरोक्त की जांच सहायक उपनिरीक्षक सोहन लाल मीहांणा द्वारा की जाएगी अभियुक्त एसीजेएम आर भरतपुर के समक्ष पेश किया जाएगा ,जानकारी रामनिवास शर्मा उप निरीक्षक बृज नगर उपनिरीक्षक ने दी।