चाइल्डलाइन 1098 ने अनाथ हुए बच्चो की सहायता के लिए बच्चो से किया संपर्क
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) मीडिया में प्रकाशित खबर "बच्चों के सिर से पहले पिता अब मां का साया उठा" के बाद भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परियोजना चाइल्डलाइन 1098 भीलवाड़ा द्वारा बरसनी, तहसील आसींद में बच्चो के घर जाकर संपर्क किया गया, मामले की जांच करने पर पता चला कि तीनों बच्चो के पिता की मृत्यु 10 वर्ष पूर्व टीबी की बीमारी के कारण हो गई एवं माता की मृत्यु 12 दिन पहले अचानक हृदय में दर्द होने के कारण हो गई और तीनो बच्चे अनाथ हो गए, वर्तमान में तीनों बच्चो का पालन पोषण अभी उनके अंकल कर रहे हैं, चाइल्डलाइन टीम सदस्य राजेश कुमार खोईवाल ने बच्चो के अंकल को बताया कि बच्चो को जिला बाल कल्याण समिति भीलवाड़ा में प्रस्तुत कर बच्चो को आश्रय हेतु बालगृह में रखा जा सकता है ताकि बच्चो को आश्रय एवं शिक्षा मिल सके साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही पालनहार योजना की भी जानकारी दी गई, इस दौरान बाल आधिकारिता विभाग की काउंसलर भी मौजूद रही व परिवार के सदस्यों को बालक बालिकाओं को राज्य सरकार के आश्रय गृह में आश्रय देने की सलाह दी।