खैरथल में पानी की टंकी निर्माण के लिए भूमि चयन प्रक्रिया शुरू
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खैरथल कस्बे में राष्ट्रीय राजधानी योजना के तहत 54 करोड़ रुपए की स्वीकृत पेयजल योजना के अंतर्गत बनने वाली पानी की टंकी के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ भूमि चयन के लिए आनन्द नगर क्षेत्र में कई स्थानों का निरीक्षण किया गया। विभाग के अधिक्षण अभियंता धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि योजना के तहत कस्बे में पांच टंकियों का निर्माण होना प्रस्तावित है। जिनमें दस - दस लाख लीटर की चार टंकियों ऊंचाई वाली व एक बड़ा स्टोरेज टंकी स्वीकृत है। जिनमें स्टोरेज टैंक के साथ दो टंकियां कृषि उपज मंडी व गुरुनानक कालोनी बनकर लगभग तैयार है। तीसरी स्वीकृत पहाड़ी हनुमान मंदिर के पास पूर्व में चयनित स्थान में कुछ तकनीकी रुकावट आने से अब अन्य स्थान की तलाश की जा रही है। जिसके तहत पालिका के चेयरमैन हरीश रोघा व नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता मोतीलाल वर्मा के साथ आनन्द नगर क्षेत्र में अन्य जगहों की तलाश की गई। उधर, पालिका के चेयरमैन हरीश रोघा ने बताया कि कस्बे में पानी के संकट से निजात के लिए आगामी गर्मियों से पूर्व कार्य पूरा हो जाए इसके लिए पूर्व प्रस्तावित जमीन पर पहाड़ आ जाने की वजह से अधिकारियों के साथ पहाड़ी मंदिर के पास पतराम चौधरी के मकान के पास सरकारी भूमि, अंडर ब्रिज से हरसोली की ओर रेलवे पुलिया के पास सहित आनन्द नगर कालोनी में बच्चों के श्मशान घाट के आस पास आदि जगहों का निरीक्षण किया गया। वहीं कोई भामाशाह अपनी जमीन में स्थान दे दे तो इस जमीन भी विचार किया जाएगा। इस मौके पर जलदाय विभाग के एस ई लक्ष्मण बैरवा,एक्स ई एन धर्मेन्द्र यादव, सहायक अभियंता अशोक गुप्ता, पालिका के चेयरमैन हरीश रोघा, पालिका के कनिष्ठ अभियंता मोतीलाल वर्मा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।