राज्य सरकार की योजना के तहत विधायक खैरिया ने बालिकाओं को वितरण की साइकिले
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) किशनगढ़बास कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार की योजना के तहत बालिकाओं को साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दीपचंद खैरिया रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ मंजू यादव ने बताया कि इस अवसर पर सत्र 2020-21 एवं 22 की कक्षा 9 एवं 10 की 133 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया । इस मौके पर विधायक दीपचन्द खैरिया ने वहां पर मौजूद बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस योजना से कोई भी बालिका वंचित ना रहे। इससे दूर-दराज से आने वाली छात्राओं को विद्यालय तक पहुंचने में काफी सहूलियत मिलती है । राज्य सरकार ने बालिकाओं की शिक्षा में बढ़ोतरी के लिए बेहतरीन कदम उठाया, साथ ही विधायक ने कहा कि पढ़-लिख कर बालिकाए 2 कुलो का नाम रोशन करती है। बेटियों की पढ़ाई के लिए राज्य सरकार द्वारा धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर विद्यालय में साफ-सफाई एवं पेंटिंग देखकर विधायक ने विद्यालय स्टाफ की भूरी भूरी प्रशंसा भी की । इस मौके पर प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय में विज्ञान विषय खुलवाने की मांग रखी। इस अवसर पर एसडीएमसी सदस्य कैलाश बत्रा, संदीप अग्रवाल नलिन खंडेलवाल, मनोनीत पार्षद ज्योति बत्रा, राजेश शेखावत, राजेश्वरी देवी, विद्यालय का समस्त स्टाफ सहित छात्राएं मौजूद रही।