जलदाय विभाग की पेयजल आपूर्ती व्यवस्था लडखडाई, नलों में आ रहा गंदा पानी

Oct 22, 2020 - 00:20
 0
जलदाय विभाग की पेयजल आपूर्ती व्यवस्था लडखडाई, नलों में आ रहा गंदा पानी

भरतपुर,राजस्थान 
बयाना (21 अक्टूबर) बयाना कस्बे में कई दिनों से जलदाय विभाग की पेयजल आपूर्ती व्यवस्था लडखडाने से नागरिकों को पेयजल संकट का सामना करना पड रहा है। पिछले दो दिनों से तो अब नलों में गंदा व बदबूदार पानी आने से नागरिकों की परेशानी और ज्यादा बढ गई है। कस्बे के नागरिकों की मानें तो यहां जलदाय विभाग में दशकों से जमंे बैठे कुछ कर्मचारीयों की मनमानी व बेबस अधिकारीयों की लापरवाही व अनदेखी के चलते कस्बे में पेयजल आपूर्ती व्यवस्था एक पखवाडे से भी अधिक समय से बूरी तरह लडखडाई हुई है। जिससे नलों में पेयजल आपूर्ती पहले से भी आधे समय नही की जा रही है। इधर अब दो दिनों से नलों में गंदा व बदबूदार पानी आने से नागरिकों की मुश्किलें और ज्यादा बढ गई है। जलदाय विभाग के संबंधित अधिकारीयों व कर्मचारीयों से जब समस्या को लेकर शिकायत की जाती है। तो वह कभी विधुत कटौती का बहाना तो कभी मोटर खराब होने का तो कभी पम्पहाउस में गडबडी होने का तो कभी कभी जलदाय विभाग के डीपबोर में खराबी आने का बहाना कर टालमटोल कर जाते है। चुनावों के समय मतदाताओं से बडे बडे लुभावने वादे कर चुनाव जीतने वाले जनप्रतिनिधीयों से भी इसकी शिकायत की गई। किन्तु वह भी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर पल्ला झाडते देखे गए। इधर पेयजल किल्लत के चलते नागरिकों को कस्बे में अवैध रूप से आर ओ प्लांट चला रहे लोगों से महंगा पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड रही है। जिससे उनकी भी चांदी हो रही है। 

  • संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................