आपदा को अवसर में बदलना ही जीत है - प्रजापत
सोडावास (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) कोविड-19 कोरोना महामारी के दौर में जहां सभी व्यवसायी एवं शिक्षण संस्था प्रधान आर्थिक मंदी में अपने आप को हताश और निराश महसूस कर रहे हैं ऐसी परिस्थिति में ललित पैराडाइज स्कूल हरसौरा के संस्थापक सरजीत प्रजापत ने अचार का लघु उद्योग स्थापित करके सबके लिए मिसाल कायम की है। संस्थापक द्वारा सभी प्रकार के अचार में अपने खेत में उपलब्ध सब्जियों एवं फलों का उपयोग किया जाता है ।
यह उद्योग संस्थापक के साथ-साथ कम से कम 50 महिलाओं के लिए रोजगार का साधन है। आज अक्षय तृतीया के अवसर पर इस कार्य का शुभारंभ गोपी चंद शर्मा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एवं मुंडावर विधानसभा प्रभारी द्वारा किया गया। गोपी चंद शर्मा ने सरजीत प्रजापत की पहल को अच्छे युवाओं की सोच बताते हुए सराहना की और भविष्य में इस उद्योग को बढ़ाने के लिए आर्थिक- सामाजिक और प्रशासनिक हर संभव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सुभाष मेघवाल (सरपंच) विजेंद्र कुमार यादव (अध्यक्ष ग्राम विकास समिति झझारपुर)कुलदीप शर्मा (संस्थापक ग्राम विकास समिति), प्रेम नारायण मीणा, जीतराम प्रजापत, अमर सिंह चौहान, रवि मीणा एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।