ज़िला कलेक्टर नन्नुमल पहाड़ियाँ और कॉंग्रेस PCC सचिव ललित यादव ने CHC ततारपुर का किया औचक निरिक्षण
मुण्डावर (अलवर,राजस्थान/चरणसिंह चौधरी) ज़िला कलेक्टर नन्नुमल पहाड़ियाँ और कॉंग्रेस PCC सचिव ललित यादव ने CHC ततारपुर पहुचकर लिया सुविधाओं का जायज़ा | CHC में व्याप्त उपकरणो की कमी को देखते हुए PCC सचिव ललित यादव ने CHC पर 5 स्ट्रेचर 5 बैड 5 गद्दे 1 व्हील चेयर 10 ऑक्सिमीटर 10 थर्मल गन 2 BP चेकअप मशीन ततारपुर ग्राम सरपंच प्रतिनिधि रवीन्द्र उर्फ़ बिल्लु यादव की अध्यक्षता में दान किये
सचिव ललित यादव ने कहा कि मुण्डावर में कोरोंना काल के समय कैसी भी समस्या में आधी रात को अपने लोगों के साथ खड़ा मिलूँगा ओर हर सम्भव मदद करने की कोशिश करूँगा तथा मुण्डावर विधायक के बयान का पलटवार करते हुए कहाँ की मुण्डावर की जनता जानती है कि कौन यहाँ धरातल पर रहकर दिन रात सेवा करता है और कौन पिकनिक मनाकर ग़ायब हो जाता है
जबकि मेरा सीधा संदेश है विधायक को की सेवा भावी नीति से काम करे यह समय जनता की सेवा करने का है राजनीति करने का नही है। जिला कलेक्टर नन्नुमल पहाड़ियाँ ने सचिव ललित यादव के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी को ललित यादव के सेवा भावी क़ार्यो से सिखाना चाहिए और इस महामारी के समय आम जन की मदद करनी चाहिए
इस मोके पर ज़िला CMHO ओम् प्रकाश मीना CHC प्रभारी राजेन्द्र चौधरी नर्सिंग स्टाफ़ अंजु देवी भवानी यादव ,रवि पंच, टोनी चौहान, रणधीर चौधरी ,अशोक शर्मा बलॉक अध्यक्ष यूथ कोंग्रेस मुण्डावर भीमराज यादव, कृष्ण यादव समाजसेवी, विनोद शर्मा, ऋषिराज यादव आदि मोज़ुद रहे।