कठूमर क्षेत्र के कई गांवों में कोरोना हुआ बेलगाम , अब गांव बन रहे हॉटस्पॉट
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ दिनेश लेखी) सरकार एवं प्रशासन की सख्ती के बावजूद कठूमर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण संक्रमित तेजी से बढ़ते जा रहे हैं ।हालत यह है कि कई गांव तो हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं ।क्षेत्र में कोरोना की नई लहर में अब तक आठ दस लोगों की मौत भी हो गई है। लेकिन अनेक ग्रामों में अभी लोग लापरवाही बरत रहे है। और खतरे से जान कर भी अब भी अंजान बने हुए हैं ।
उपखंड क्षेत्र में सोमवार को भी ज्यादातर कोरोना संक्रमित गांवो से निकल कर आए हैं, अब इस सूची में कई नए गांवो का भी नाम जुड़ गया है। मिली जानकारी के अनुसार हनीपुर, मसारी, कठूमर, खेड़ामेदा, तसई, मक्खन का नगला, इंदिरा कॉलोनी, खेरली, सरसेना, गारू खौंखर, दातिया ,सौंखर, खेरली तरफ नूनिया, नाटोज, जाडला, साहड़ी, चोकुटी ,बिजला, सिटाहेडा, रोनीजाथान, आदि ग्रामों में नई पॉजिटिव आएं। इन गांवो में में मसारी, तसई, खोकर में लगातार नये पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। और यह गांव हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं। फिर भी लोग गांंवो में लगातार लापरवाही बरत रहे है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी कोराना पीडितो क़ो दवाई इत्यादि पहुंचाई जा रही है। ।प्रशासन की ओर से 5 दर्जन से ज्यादा कंटेंटमेंट जोन बनाए गए हैं। जिनमें नियमों का पालन कराने का काम ग्राम स्तरीय समितियों का है। लेकिन आम लोग अब भी लगातार गलती कर रहे है। और शाम के समय अनेक स्थानो पर बैगर मास्क सोशल डिस्टेशिंग का उल्लंघन करते लोगों का जमघट लगा रहता है।