लॉकडाउन की पालना के लिए बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल बेवजह घूमने वालों पर सख्ती दिखाते हुए की कार्यवाही । डीएसपी ओम प्रकाश मीणा ,रामगढ थाना अधिकारी रामनिवास मीणा के नेतृत्व में रामगढ और नौगांवा में फ्लैग मार्च निकाल लोगों को घरों में रह कोरोना महामारी पर विजय पाने एवं बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने का दिया संदेश।
फ्लैग मार्च के बाद डीएसपी औमप्रकाश मीणा और थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने पुलिस जाब्ते के साथ रामगढ़ कस्बे में बेवजह घूमने वाले लोगों एवं वाहन चालको पर सख्ती से कार्यवाही करते हुए चालान काटे एवं गोविंदगढ मोड़ पर नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को चैक किया। आने जाने के कारण से संतुष्ट होने पर रवाना करते रहे और बिना किसी कारण के आने जाने वाले वाहनों की जप्ती की कार्यवाही के साथ साथ चालान भी काटे गए ।