18+ वैक्सीनेशन स्लॉट के रजिस्ट्रेशन नही होने से बिगड़ा वैक्सीनेशन का मिजाज, मात्र 400 युवाओं को लगा टीका
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान) कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण अभियान की शुरूआत अलवर जिले में की गई ओर जिले के गोविंदगढ़ CHC सहित सैमला खुर्द PHC में 18 प्लस आयु वर्ग के 400 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। इस आयु वर्ग में जिनने पहले रजिस्ट्रेशन करवा रखा था उनका स्लॉट बुक किया गया और सभी को मैसेज भेजे गए। जिसके बाद इनका टीकाकरण किया गया। टीकाकरण को लेकर युवाओं में खासा उत्साह बना हुआ है।
गोविंदगढ़ CHC में 300 ओर सैमला खुर्द 100 लोगो को वेक्सीन लगाई जा चुकी है और हैरत की बात इसमें यह थी कि इसमें काफी लोग बाहर के थे जो कि गोविंदगढ़ क्षेत्र से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं रखते थे उन्होंने वैक्सीन लगवाने के लिए बाहर से ही गोविंदगढ़ CHC का रजिस्ट्रेशन किया और यहां पर आकर वैक्सीन लगवाई जिससे क्षेत्र के लोगों का नंबर वैक्सीन लगवाने में नहीं आ सका
वहीं गोविन्दगढ़ अस्पताल के वैक्सीन सेन्टर पर आए लोगों का कहना है की उन्होंने आरोग्य सेतु पर रजिस्ट्रेशन करवा रखा था। उनके पास मैसेज भी आया था। सेन्टर पर वैक्सीनेशन स्लॉट के बारे में उन्हें मालूम नहीं था। स्लॉट कब खोला जायेगा इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गयी।
अनपढ़ लोगों का टीकाकरण कैसे होगा जिनके पास एंडरॉइड मोबाइल नहीं है क्या वह लोंग बिना टीका रह जाएंगे। यह सवाल लोगों के मन में काफी उठ रहा है क्योंकि काफी लोग जो की दिहाड़ी मजदूर हैं और वह एंड्राइड मोबाइल नहीं रखते हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन किस प्रकार कर पाएंगे साथ ही काफी लोगों के पास तो किसी भी प्रकार का मोबाइल नहीं है तो क्या वह इस वैक्सीनेशन से वंचित रह जाएंगे जो लोग मजदूरी कर रहे हैं और ज्यादातर लोगों के संपर्क में रहते हैं उन्हें सर्वप्रथम वैक्सीन लगनी चाहिए थी लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के चलते वह अभी तक इससे वंचित हैं