लूपिन ने विभिन्न कार्यालयों को उपलब्ध कराएं 500 मास्क, ग्लब्स और सैनीटाइजर
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) लुपिन संस्था द्वारा अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के निर्देशन में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए डीग ब्लॉक के विभिन्न सरकारी कार्यालयों के अधिकारी औऱ कार्मिको लिए 500 मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स प्रदान किये गए।
लूपिन के वरिष्ठ खंड समन्वयक सुरेश गुप्ता के अनुसार संस्था द्वारा एस डी एम कार्यलय के लिए 150 मास्क, 22 सेनेटाइजर छोटी, एक बड़ी सेनेटाइजर तथा तहसील कार्यालय में 100 मास्क, 10 सेनेटाइजर छोटी, एक बड़ी सेनेटाइजर, व पंचायत समिति कार्यालय में 100 मास्क एवम 12 सेनेटाइजर, एक बड़ी सेनेटाइजर , एव पुलिस चौकी में 100 मास्क, 10 सेनेटाइजर आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही कस्बे में सभी प्रमुख स्थानों पर लुपिन द्धारा फ्लैक्स बैनर लगाकर उप खंड के लोगो को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया है। इस मोके पर एस डी एम हेमंत कुमार ने कहा कि लुपिन संस्था द्धारा भरतपुर ज़िले में युवाओ महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर स्वावलंबी वनाने,जरूरतमंदों की सहायता करने के साथ-साथ इस महामारी के समय मे किये जा रहे यह समाज सेवा के कार्य बहूत ही सराहनीय है । उन्होंने क्षेत्र की अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी इस समय आगे आकर इस महामारी में लोगों की सहायता करने का आव्हान किया।