जिला कलक्टर ने सेवर ब्लॉक के ग्राम धौरमुई में की जनसुनवाई
भरतपुर, । जिला कलक्टर लोकबन्धु ने गुरूवार को सेवर ब्लॉक के ग्राम धौरमुई में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में भाग लेकर ग्रामीणों से रूबरू हुए तथा स्थानीय स्तर की समस्याओं को निराकरण किया। जिला कलक्टर ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र नागरिकों को मिले तथा समस्या निराकरण भी स्थानीय स्तर पर हो इसके लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को योजनाओं की जानकारी देने के लिए अधिकारियों को निर्देर्शित किया गया है। सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक नागरिक को व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं का लाभ समय पर मिले तथा क्षेत्र के विकास में भागीदारी निभाऐं तभी जनसुनवाई सार्थक सिद्ध होगी। उन्होंने जनसुनवाई में आये नागरिकों की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनकर संबन्धित विभागों से फीडबैक लेकर त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। उपखण्ड अधिकारी रविकुमार ने जनसुनवाई में आये आम नागरिकों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर समस्याओं का निराकरण किया। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी देकर पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ दिलाया। जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, अतिक्रमण हटवाने संबन्धित आवेदन दिये गये।