भीलवाड़ा में रविवार को हुआ कोरोना विस्फोट, 166 पॉजीटिव केस आए सामने, बने हॉट स्पॉट
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा में कोरोना का महाविस्फोट हुए है। रविवार को आई रिपोर्ट में 166 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। खास बात यह है कि इनमें से 153 मरीजों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। जबकि 13 को अभी डोज नहीं लगी है। इनमें से 109 को आईएलआई जैसे लक्षण थे जिनकी जांच कराई गई थी। 21 मरीज पूर्व संक्रमितों के संपर्क में आए थे जबकि 36 रैंडम जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।
आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला के अनुसार रविवार को सुभाषनगर में सर्वाधिक 27 नए संक्रमित मिले हैं। इसी प्रकार शास्त्रीनगर में 26, बापू नगर 25, सांगानेर 16, चंद्रशेखर आजाद नगर व काशीपुरी में 9-9, सुवाणा 8, मांडलगढ़, जहाजपुर और पुर में 7-7, गुलाबपुरा में 5, सांगानेरी गेट, मांडल, गंगापुर और चपरासी कॉलोनी में 4-4 जबकि आसींद और कोटड़ी में 2-2 नए संक्रमित मिले हैं। शहर की शास्त्री नगर, सुभाष नगर और बापूनगर कॉलोनी कोरोना की हॉटस्पॉट बनती जा रही है।